देश की खबरें | लापता युवती का शव बोरवेल से बरामद, दो लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के करियापुर गांव की 22 वर्षीय एक युवती का शव बृहस्पतिवार को पुलिस ने गहरे बोरवेल से बरामद किया। युवती पिछले महीने से लापता थी।

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश), 25 मार्च हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के करियापुर गांव की 22 वर्षीय एक युवती का शव बृहस्पतिवार को पुलिस ने गहरे बोरवेल से बरामद किया। युवती पिछले महीने से लापता थी।

इस सिलसिले में पुलिस ने युवती के चचेरे भाई और ताऊ को गिरफ्तार किया है।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कुरारा थाना क्षेत्र के करियापुर गांव की नेहा यादव (22) 16 फरवरी शाम अपने घर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी थी। युवती के परिवार वालों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ 19 फरवरी को अपहरण का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन युवक से पूछताछ के बाद शक युवती के परिजन पर हुआ।

उन्होंने बताया कि युवती के चचेरे भाई और उसके ताऊ से पूछताछ के दौरान दोनों ने युवती की हत्या करके उसका शव गहरे बोरवेल में छिपाने की बात स्वीकार किया, जिनकी निशानदेही पर आज दमकल कर्मियों की मदद से शव बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि मामले में युवती एक ताऊ फरार भी है, उसकी तलाश की जा रही है।

सिंह ने बताया कि युवती और उसकी मां अकेले एक घर में रहती थीं। घटना के समय में युवती की मां अपने मायके गयी थी, तभी उसके चचेरे भाई और दो ताऊ ने मिलकर उसकी हत्या कर शव बोरवेल में छिपा दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रथमदृष्टया यह मामला 'झूठी शान के लिए हत्या' का प्रतीत होता है, मामले की जांच की जा रही है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\