जरुरी जानकारी | माइंडट्री ने कोलकाता में खोला अपना पहला विकास केंद्र

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंडट्री लिमिटेड ने अपनी विस्तार योजना के तहत बृहस्पतिवार को कोलकाता में अपना पहला विकास केंद्र खोलने की घोषणा की। कंपनी ने इस केंद्र में 1,000 पेशेवरों की नियुक्ति की है।

कोलकाता, 25 मार्च सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंडट्री लिमिटेड ने अपनी विस्तार योजना के तहत बृहस्पतिवार को कोलकाता में अपना पहला विकास केंद्र खोलने की घोषणा की। कंपनी ने इस केंद्र में 1,000 पेशेवरों की नियुक्ति की है।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि आईटी कंपनियां शहर में अपना आधार बनाने या मौजूदा सुविधाओं का विस्तार करने पर नए सिरे से जोर दे रही हैं। इन्फोसिस ने शहर में अपने केंद्र के निर्माण का काम शुरू कर दिया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहर के आईटी केंद्र बिधाननगर के सेक्टर-5 में स्थित 56,000 वर्ग फुट में फैला माइंडट्री का केंद्र पर्यावरण अनुकूल मानकों के अनुरूप है। इसे इस रूप से तैयार किया गया है, यह रचनात्मकता और नवोन्मेष को बढ़ावा दे और कर्मचारी काम करते समय बेहतर महसूस करे।

कंपनी के 24 देशों में 31,900 से अधिक पेशेवर हैं।

माइंडट्री के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी अपने कोलकाता विकास केंद्र से उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत में अपने ग्राहकों को डिजिटल समाधान, परामर्श, क्लाउड, आधुनिकीकरण, डेटा विश्लेषण और साइबर सुरक्षा आदि सेवाएं प्रदान करेगी।

माइंडट्री के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक देबाशीष चटर्जी ने कहा, "केंद्र हमारे सेवाओं की मजबूत वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए आधुनिक प्रतिभा और बुनियादी ढ़ांचे में हमारे निरंतर निवेश का परिणाम है।"

चटर्जी ने कहा, "हम शहर में अपने बुनियादी ढ़ांचे और संचालन को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं...।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\