विदेश की खबरें | कोविड-19 मरीजों की संख्या में वृद्धि के बीच ब्रिटेन के लाखों लोग सख्त लॉकडाउन की जद में आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि को काबू करने के प्रयासों के बीच ब्रिटेन के लाखों लोग शुक्रवार से लॉकडाउन के सख्त प्रतिबंधों की जद में आ गए। वेल्स में भी पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।

लंदन, 23 अक्टूबर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि को काबू करने के प्रयासों के बीच ब्रिटेन के लाखों लोग शुक्रवार से लॉकडाउन के सख्त प्रतिबंधों की जद में आ गए। वेल्स में भी पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।

ग्रेटर मैनचेस्टर की 28 लाख की आबादी भी मध्यरात्रि से इंग्लैंड के लिवरपूल सिटी क्षेत्र और लंकाशायर के सख्त प्रतिबंधों में शामिल हो गई, जिसमें करीब-करीब सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे।

यह भी पढ़े | FATF की Grey List में बना रहेगा पाकिस्तान, इमरान खान को लगा झटका.

साउथ यॉर्कशायर का इलाका भी शनिवार से तीसरी श्रेणी के सख्त प्रतिबंधों के दायरे में आ जाएगा। इस तरह करीब 70 लाख से भी अधिक की आबादी सख्त लॉकडाउन की जद में आएगी।

कोविड-19 को लेकर जारी चेतावनी की तीसरी श्रेणी का मतलब है कि लोगों के मिलने जुलने पर नियंत्रण होगा । साथ ही पब और बार तब तक संचालित नहीं किए जा सकते, जब तक कि वे भोजन उपलब्ध नहीं करा रहे हों। इस श्रेणी में आने वाले कई इलाकों में तो व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने पर भी रोक है।

यह भी पढ़े | US Presidential Election 2020: आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने कोरोनो वायरस से हुई मौतों के लिए डोनाल्ड ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार.

इस बीच, वेल्स में भी शुक्रवार शाम से 17 दिवसीय पूर्ण लॉकडाउन लागू हो जाएगा, जिसके चलते करीब 31 लाख लोग घरों में ही रहने को मजबूर होंगे।

वेल्स के प्रथम मंत्री मार्क ड्रेकफोर्ड ने कहा, '' यहां ऐसे लोग भी हैं जो हमें यह बताना चाहते हैं कि कोरोना वायरस का खतरा सिर्फ एक धोखा है और यह एक मामूली बीमारी है जोकि नुकसान नहीं पहुंचाती। ऐसे लोग उन परिवारों से नही मिले हैं जिन्होंने पिछल सप्ताह अपने प्रियजनों को खो दिया ।''

इस बीच, स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने अपने प्रांत के लिए पांच चरणों वाली रणनीति का खुलासा किया जोकि इंग्लैंड में लागू चरण से भी दो चरण अधिक है। इसके तहत, स्कॉटलैंड के विभिन्न क्षेत्रों में वायरस के प्रकोप के मुताबिक इन्हें लागू किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\