जरुरी जानकारी | ट्रंप प्रशासन ने शुल्क लगाए तो जवाबी कार्रवाई करेगा मेक्सिको
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. हाल ही में संपन्न अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर पड़ोसी देश सीमापार से नशीले पदार्थों और प्रवासियों की आवाजाही पर लगाम नहीं लगाता है तो उनका प्रशासन मेक्सिको के उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा देगा। ट्रंप अगले साल 20 जनवरी को शासन की बागडोर संभालेंगे।
हाल ही में संपन्न अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर पड़ोसी देश सीमापार से नशीले पदार्थों और प्रवासियों की आवाजाही पर लगाम नहीं लगाता है तो उनका प्रशासन मेक्सिको के उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा देगा। ट्रंप अगले साल 20 जनवरी को शासन की बागडोर संभालेंगे।
इस धमकी पर अपनी प्रतिक्रिया में मेक्सिको की राष्ट्रपति शिनबाम ने मंगलवार को कहा कि वह संबंधित मुद्दों पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी अमेरिका की समस्या है।
शिनबाम ने कहा, ‘‘एक शुल्क के बाद दूसरा शुल्क लगाया जाएगा और यह सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक कि हम साझा व्यवसायों को जोखिम में नहीं डाल देते।’’
उनका इशारा अमेरिकी वाहन कंपनियों की तरफ था जिनके उत्पादन संयंत्र मेक्सिको में भी मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि मेक्सिको ने प्रवासियों की आवाजाही को रोकने के लिए बहुत कुछ किया है और अब प्रवासियों के कारवां अमेरिकी सीमा तक नहीं पहुंचते हैं।
इसके साथ ही मेक्सिको की राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि मेक्सिको ने जानलेवा फेंटेनाइल जैसी दवाओं के प्रवाह को रोकने के लिए काम किया है, भले ही यह अमेरिकी समाज में सार्वजनिक स्वास्थ्य और खपत की समस्या है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)