देश की खबरें | महबूबा मुफ्ती व गुलाम नबी आजाद ने माकपा नेता येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और गुलाम नबी आजाद ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया।

श्रीनगर, 12 सितंबर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और गुलाम नबी आजाद ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया।

येचुरी का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे।

आजाद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे प्रिय मित्र सीताराम येचुरी जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ और सदमा लगा। हमने एक महान राजनेता, एक समर्पित सांसद और एक शानदार इंसान खो दिया है। उनका निधन राष्ट्रीय राजनीति के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा ने कहा, “यह स्तब्ध करने वाला है। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”

येचुरी उच्चतम न्यायालय का आदेश लेकर माकपा नेता मोहम्मद युसूफ तारीगामी से मिलने के लिए कश्मीर घाटी पहुंचने वाले पहले राष्ट्रीय नेता थे। तारीगामी को अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद हिरासत में लिया गया था।

येचुरी 2010 और 2016 में घाटी में हुए आंदोलनों के बाद कश्मीर का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा थे।

कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने भी वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं। मैं उन्हें तीन दशक से अधिक समय से करीब से जानता था और अब तक उनके साथ मेरे मैत्रीपूर्ण संबंध थे।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\