विदेश की खबरें | रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक आज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. कावुसोग्लु ने बताया कि यह मुलाकात यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद दोनों देशों के बीच होने वाली पहली उच्चस्तरीय मुलाकात है और इसका मकसद रूस तथा यूक्रेन के राष्ट्रपतियों के बीच वार्ता का मार्ग प्रशस्त करना है। कावुसोग्लु के मुताबिक, लावरोव और कुलेबा के बीच होने वाली बैठक में वह भी हिस्सा लेंगे।
कावुसोग्लु ने बताया कि यह मुलाकात यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद दोनों देशों के बीच होने वाली पहली उच्चस्तरीय मुलाकात है और इसका मकसद रूस तथा यूक्रेन के राष्ट्रपतियों के बीच वार्ता का मार्ग प्रशस्त करना है। कावुसोग्लु के मुताबिक, लावरोव और कुलेबा के बीच होने वाली बैठक में वह भी हिस्सा लेंगे।
--------------
सोनी ने रूस में प्लेस्टेशन गेम कंसोल की आपूर्ति निलंबित की
तोक्यो: जापान की शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के विरोध में मॉस्को में अपने प्लेस्टेशन वीडियो गेम कंसोल और सभी गेमिंग सॉफ्टवेयर की आपूर्ति निलंबित कर दी है।
सोनी इंटरेक्टिव एंटरटेनमेंट ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर बताया कि रूस में प्लेस्टेशन स्टोर बंद कर दिया जाएगा और देश में मशहूर कार रेसिंग गेम ‘ग्रां तुरिस्मो-7’ की लॉन्चिंग का फैसला भी टाल दिया गया है।
--------------
हिताची ने रूस में उत्पादन बंद किया
तोक्यो: जापान की मशहूर टेक एवं इलेक्ट्रॉनिक कंपनी हिताची ग्रुप ने रूस में निर्यात रोक दिया है। कंपनी ने रूस में अपनी उत्पादन इकाइयों को भी अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है।
हिताची समूह ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर बताया कि रूस में उन उत्पादों और सेवाओं की आपूर्ति जारी रहेगी, जो लोगों के रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि यूक्रेन में सभी कर्मचारियों और उनके परिजनों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उत्पादन इकाइयों का परिचालन बहाल कर लिया गया है।
--------------
दो यूक्रेनी शहरों से निकाले गए 700 नागरिक
इरपिन: यूक्रेन में बुधवार को राजधानी कीव के बाहरी इलाके में रूसी बलों के कब्जे वाले दो शहरों से सैकड़ों नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को वोरजेल और इरपिन से कारों का एक काफिला नागरिकों को लेकर सुरक्षित जगहों की तरफ निकला। उन्होंने बताया कि लाल निशान वाली कुछ पीली बस भी सैकड़ों यूक्रेनी नागरिकों को लेकर पीछे-पीछे चलीं।
अधिकारियों के अनुसार, वोरजेल और इरपिन से लगभग 700 नागरिकों को निकालने में सफलता मिली है, जबकि तीन अन्य शहरों में निकासी अभियानों को अंजाम नहीं दिया जा सका।
--------------
यूक्रेन में जैविक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है रूस : अमेरिका
वाशिंगटन: रूस ने बिना कोई सबूत दिए यूक्रेन में रासायनिक हथियारों की प्रयोगशाला होने का आरोप लगाया है। इसके बाद अमेरिकी प्रशासन ने सार्वजनिक तौर पर चेताया है कि रूसी सेना यूक्रेन पर हमले के लिए जैविक और रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकती है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने रूस के आरोपों को झूठा, बेबुनियाद और हास्यास्पद करार दिया। उन्होंने आशंका जताई कि यह यूक्रेन में जनसंहारक हथियारों के इस्तेमाल की पृष्ठभूमि तैयार करने की रूसी की कोशिश हो सकती है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)