उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो रिश्ते में पिता पुत्र हैं।
पुलिस अधीक्षक(एसपी), एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी मोइनुद्दीन और तौसीफ के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आसिफ नामक आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।
एसपी सिंह के अनुसार शनिवार को एसटीएफ की मेरठ इकाई ने स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर शहर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के एक मकान में छापा मारा।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पिता-पुत्र ने बताया कि वे पहले लोहे का काम करते थे लेकिन धंधा मंदा होने पर मोहल्ले के ही आसिफ की मदद से अवैध हथियार बनाने का काम शुरू कर दिया।
सिंह के मुताबिक दोनों से आसिफ के साथी 20-22 हजार रुपये में एक पिस्तौल खरीदते थे और अपने ग्राहकों को 30-35 हजार रुपये में उसे बेचते थे।
सिंह ने पूछताछ के आधार पर बताया कि गिरफ्तार आरोपी अबतक 60 से 70 पिस्तौल बेच चुके हैं।
सं जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY