देश की खबरें | मेडिकल कॉलेज के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक निजी विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज के स्नातकोत्तर मेडिकल छात्र की बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकरी दी।

मुरादाबाद (उप्र),चार जुलाई उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक निजी विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज के स्नातकोत्तर मेडिकल छात्र की बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकरी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश भदौरिया ने बताया, "आज सुबह सूचना मिली कि थाना पाकबड़ा क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के छात्र ओशो राज उर्फ बासु (28) का शव उसके छात्रावास के कमरे में लटका मिला ।"

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृत छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।

अधिकारी ने बताया कि झारखंड के रांची निवासी ओशो राज से जुड़ी घटना की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार इस महीने विश्वविद्यालय इस तरह की यह दूसरी मौत है।

उन्होंने बताया कि अभी चार दिन पहले एक जुलाई को सहायक प्रोफेसर डॉ. अदिती मेहरोत्रा (30) का शव विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में फर्श पर पड़ा मिला था।

हालांकि उनकी मौत को आत्महत्या बताया गया, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\