देश की खबरें | मारुति सुजूकी की वाहन बिक्री फरवरी में 11.8 प्रतिशत बढ़ी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि फरवरी में उसकी वाहन बिक्री 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1,64,469 वाहनों की रही है।

नयी दिल्ली, एक मार्च देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि फरवरी में उसकी वाहन बिक्री 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1,64,469 वाहनों की रही है।

एमएसआई की यहां जारी विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा है कि इससे पिछले साल फरवरी माह में उसने 1,47,110 कारों की बिक्री की थी।

इस दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1,52,983 वाहनों की रही जबकि पिछले साल फरवरी में उसने घरेलू बाजार में 1,36,849 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने कहा है कि फरवरी में उसकी मिनी कारों में आल्टो और एस- प्रेसो की बिक्री 12.9 प्रतिशत घटकर 23,959 वाहन रह गई जबकि एक साल पहले इस वर्ग में उसने 27,499 वाहन बेचे थे।

वहीं दूसरी तरफ कम्पैक्ट वर्ग में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कारों की बिक्री इस दौरान 15.3 प्रतिशत बढ़कर 80,517 वाहन तक बढ़ गई जबकि पिछले साल इस श्रेणी में उसने 69,828 कारों की बिक्री की थी।

कंपनी की मध्यम श्रेणी की कारों में सियाज जैसी कारों की बिक्री 40.6 प्रतिशत घटकर 1,510 कारों की रह गई। पिछले उसने 2,544 इकाई बेची थी।

कंनी ने फरवरी माह में 11,486 कारों का निर्यात किया जो कि एक साल पहले के मुकाबले 11.9 प्रतिशत अधिक रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\