जरुरी जानकारी | बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 376 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,000 के पार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजारों में चुनिंदा शेयरों में लिवाली के दम पर शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 376 अंक लाभ में रहा। एनएसई निफ्टी भी 22,000 के स्तर को पार करने में सफल रहा।
मुंबई, 16 फरवरी घरेलू शेयर बाजारों में चुनिंदा शेयरों में लिवाली के दम पर शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 376 अंक लाभ में रहा। एनएसई निफ्टी भी 22,000 के स्तर को पार करने में सफल रहा।
विश्लेषकों के मुताबिक, मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के शेयरों में खरीदारी आने से निवेशक धारणा को समर्थन मिला।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 376.26 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 72,426.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,545.33 अंक के ऊपरी और 72,218.10 अंक के निचले स्तर पर भी गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 129.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 22,040.70 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स समूह में शामिल विप्रो ने सर्वाधिक 4.79 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जबकि एमएंडएम 3.96 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा एलएंडटी, टाटा मोटर्स, मारुति, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक के शेयर भी बढ़त लेने में सफल रहे।
दूसरी तरफ पावरग्रिड, एसबीआई, रिलायंस, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट रही।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तेजी के साथ बंद हुए। चीन के वित्तीय बाजार चंद्र नववर्ष की छुट्टियों के कारण बंद हैं।
अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे। उन्होंने 3,064.15 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 227.55 अंक चढ़कर 72,050.38 अंक और निफ्टी 70.70 अंक बढ़कर 21,910.75 अंक पर बंद हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)