जरुरी जानकारी | सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,57,277.53 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

नयी दिल्ली, 27 सितंबर सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,57,277.53 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,457.16 अंक या 3.83 प्रतिशत नीचे आया।

यह भी पढ़े | Bada Business ‘Retail Ka Mahakumbh’ 2020 Live Streaming: विश्व के सबसे बड़े वेबिनार में डॉ विवेक बिंद्रा देंगे कोरोना काल में बिजनेस बढ़ाने का मंत्र, यहां देखें लाइव.

सप्ताह के दौरान सिर्फ इन्फोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 70,189.95 करोड़ रुपये घटकर 14,88,797.82 करोड़ रुपये पर आ गया।

यह भी पढ़े | आलू, प्याज, टमाटर के दाम में हुई गिरावट तो सबसे पहले से कर देगा अलर्ट ये Portal.

भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 31,096.67 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,39,880.86 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 14,752.95 करोड़ रुपये घटकर 2,40,329.93 करोड़ रुपये रह गई।

इसी तरह एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन भी 12,737.66 करोड़ रुपये घटकर 2,96,339.09 करोड़ रुपये पर आ गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मूल्यांकन 10,675.53 करोड़ रुपये घटकर 9,08,940.15 करोड़ रुपये रह गया।

एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 7,286.42 करोड़ रुपये घटकर 5,74,614.23 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक की 5,710.01 करोड़ रुपये घटकर 2,47,292.12 करोड़ रुपये रह गई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में भी 4,828.34 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,88,179.05 करोड़ रुपये पर आ गया।

इस रुख के एचसीएल टेक्नोलॉजीज का बाजार पूंजीकरण 4,450.79 करोड़ रुपये बढ़कर 2,24,555.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज मूल्यवान कंपनियों की सूची में शामिल होने वाली नई कंपनी है।

इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 3,622.14 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,647.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटिक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\