खेल की खबरें | मारिया 34 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. विश्व रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज मारिया ने नंबर एक कोर्ट पर महिला एकल के करीबी मुकाबले में 5-7, 7-5, 7-5 से जीत हासिल की।

विश्व रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज मारिया ने नंबर एक कोर्ट पर महिला एकल के करीबी मुकाबले में 5-7, 7-5, 7-5 से जीत हासिल की।

जर्मनी की यह खिलाड़ी एकल ड्रॉ में सबसे उम्रदराज महिला हैं । उन्होंने ओस्टापेंको के खिलाफ दूसरे सेट में 5-4 से पिछड़ने के बाद दो बार मैच प्वाइंट बचाया और फिर लात्विया की खिलाड़ी को पछाड़कर सेट जीता।

ग्रैंड स्लैम में इससे पहले मारिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 में विम्बलडन के तीसरे दौर में पहुंचना था। वह अपने अंतिम आठ ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में पहले दौर में हार गई थी।

अगले दौर में उनका सामना हमवतन ज्यूल निमियर से होगा। पहली बार विम्बलडन में भाग ले रही निमियर ने स्थानीय दिग्गज हीथर वॉटसन को शिकस्त दी।

मई में फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हारने वाली 22 वर्षीय निमियर ने सेंटर कोर्ट पर वाटसन को 6-2, 6-4 से हराया।

इससे पहले चेक गणराज्य की मैरी बुजकोवा विम्बलडन के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनी।

बुजकोवा ने चौथे दौर के मैच में फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को  7-5, 6-2 से हराकर अपने पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इस 23 साल की खिलाड़ी को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीसरी वरीयता प्राप्त ओन्स जबूर या एलिस मर्टेंस की चुनौती से पार पाना होगा। 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\