देश की खबरें | झारखंड में पांच लाख रुपये का ईनामी माओवादी, टीएसपीसी उग्रवादी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के गढ़वा जिले से पांच लाख रुपये के ईनामी माओवादी जबकि चतरा जिले से एक टीएसपीसी उग्रवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से अत्याधुनिक अमेरिकी राइफल बरामद की गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
गढ़वा/चतरा (झारखंड), एक सितंबर झारखंड के गढ़वा जिले से पांच लाख रुपये के ईनामी माओवादी जबकि चतरा जिले से एक टीएसपीसी उग्रवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से अत्याधुनिक अमेरिकी राइफल बरामद की गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि माओवादी उप-मंडलीय कमांडर रवींद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास को बुधवार को गढ़वा जिले के मझियाओं थाना अंतर्गत बुडीखंड गांव से गिरफ्तार किया गया।
गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय था।
उन्होंने कहा, “वह झारखंड और बिहार में 16 मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ झारखंड के पलामू जिले में पांच और बिहार के गया व औरंगाबाद जिलों में 11 मामले दर्ज हैं। उसने 2021 में पंचायत चुनाव के दौरान बिहार के माधनपुर थाने में एक पंचायत भवन को विस्फोटक से उड़ा दिया था।”
पुलिस ने बताया कि तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के कमांडर भैरो गंझू उर्फ भास्कर उर्फ वीरप्पन को बुधवार को चतरा जिले के सिमरिया थानांतर्गत कसियातु जंगल से गिरफ्तार किया गया। उसके पास एक अत्याधुनिक अमेरिकी राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी।
चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि गंझू 16 से अधिक मामलों में वांछित था और झारखंड के चतरा, पलामू और लातेहार जिलों में सक्रिय था।
एसपी ने कहा कि उसके पास से एक 15.56 मिमी की अमेरिकी इंसास राइफल, झारखंड से लूटी गई एक 5.56 मिमी इंसास राइफल, अमेरिकी राइफल की तीन मैग्जीन, एक इंसास एलएमजी मैग्जीन, 230 कारतूस और 772 गोलियां जब्त की गईं।
रंजन ने कहा, “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि अत्याधुनिक अमेरिकी राइफल उस तक कैसे पहुंची।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)