ताजा खबरें | पटरियों के रखरखाव का काम करने वाले कर्मियों की स्थिति सुधारने के लिए अनेक उपाय: वैष्णव

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. सरकार ने बुधवार को कहा कि ‘ट्रैक मेंटेनर’ (पटरियों का रखरखाव करने वाले कर्मी) भारतीय रेलवे परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और सरकार ने उनकी कार्य स्थिति में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं।

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर सरकार ने बुधवार को कहा कि ‘ट्रैक मेंटेनर’ (पटरियों का रखरखाव करने वाले कर्मी) भारतीय रेलवे परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और सरकार ने उनकी कार्य स्थिति में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘ट्रैक मेंटेनर को खतरनाक वातावरण में काम करते समय आवश्यक सुरक्षा उपकरणों से लैस किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि ‘ट्रैकमैन’ को प्रमुख सुरक्षा उपकरण जैसे रेट्रो रिफ्लेक्टिव सेफ्टी जैकेट, सेफ्टी शूज, दस्ताने, डिटैचेबल माइनर लाइट के साथ सेफ्टी हेलमेट, तिरंगा एलईडी 3-सेल टॉर्च, रेन कोट, विंटर जैकेट आदि प्रदान किए गए हैं।

कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने अपर्याप्त सुरक्षा उपायों, काम के भारी दबाव और सीमित प्रगति के अवसरों सहित पटरियों पर काम करने वाले कर्मियों के सामने आने वाली चुनौतियों का मुद्दा उठाया था।

वैष्णव ने कहा, ‘‘ट्रैक मेंटेनर की दक्षता बढ़ाने और शारीरिक तनाव को कम करने के लिए पाना, हथौड़ा, सब्बल आदि जैसे हल्के वजन के उपकरण प्रदान किए गए हैं।’’

वैष्णव ने कहा, ‘‘इसके अलावा, सुरक्षा तरीकों को सुदृढ़ करने के लिए, संभावित खतरों और उचित सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नियमित परामर्श, प्रशिक्षण सत्र और चिकित्सा परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘व्यक्तिगत सुरक्षा पहले’ कार्यक्रम सेमिनार और कार्यशालाओं के माध्यम से चलाया जा रहा है, जहां पटरियों पर या उसके आस-पास काम करते समय सुरक्षित रहने के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\