जरुरी जानकारी | बिजली गुल होने से कई सरकारी वेबसाइट बाधित, कुछ समय बाद बहाल हुईं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. आर्थिक मामलों के विभाग, वाणिज्य मंत्रालय और दूरसंचार विभाग सहित कई सरकारी वेबसाइट मंगलवार को डेटा सेंटर में बिजली गुल होने की वजह से कुछ समय के लिए बाधित रहने के बाद बहाल कर दी गईं।
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर आर्थिक मामलों के विभाग, वाणिज्य मंत्रालय और दूरसंचार विभाग सहित कई सरकारी वेबसाइट मंगलवार को डेटा सेंटर में बिजली गुल होने की वजह से कुछ समय के लिए बाधित रहने के बाद बहाल कर दी गईं।
घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवा इंक (एनआईसीएसआई) के शास्त्री पार्क स्थित डेटा सेंटर में बिजली गुल होने के कारण कई सरकारी विभागों की वेबसाइट का कामकाज ठप हो गया।
एनआईसीएसआई के पास अधिकांश सरकारी वेबसाइट की देखरेख एवं प्रबंधन का जिम्मा है।
एक सूत्र ने कहा, "एनआईसीएसआई के डेटा सेंटर में बिजली गुल होने के कारण कुछ सरकारी वेबसाइट बाधित हो गईं। इन साइटों को बहाल किया जा रहा है और जल्द ही इन्हें चालू कर दिया जाएगा।"
कुछ समय बाद ये वेबसाइट चालू हालत में पाई गईं। इस तरह सरकारी वेबसाइट का कामकाज सामान्य हो गया।
हालांकि इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भेजे गए ईमेल का तत्काल कोई जवाब नहीं मिला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)