देश की खबरें | ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी एक ‘बड़ी सफलता’: अधिकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का प्रसारण देश-दुनिया में बड़ी सफलता था और इस कार्यक्रम को सुनने का इंतजाम विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों, सामुदायिक केंद्रों, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों आदि पर किया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, एक मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का प्रसारण देश-दुनिया में बड़ी सफलता था और इस कार्यक्रम को सुनने का इंतजाम विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों, सामुदायिक केंद्रों, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों आदि पर किया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विभिन्न स्थानों पर रविवार को ‘मन की बात’ को सुनने के लिए आयोजित कार्यक्रम में ज्यादातर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।
राजभवनों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें राज्यों के उन लोगों को आमंत्रित किया गया जिनका जिक्र ‘मन की बात’ में किया गया था।
अधिकारियों ने कहा कि भारत और विदेशों में 11 लाख से अधिक लोगों ने ‘मन की बात’ सुनते समय की तस्वीरें पोस्ट कीं। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर करीब नौ लाख ट्वीट दर्ज किए गए।’’
माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और रोहित शेट्टी जैसे फिल्मी सितारों ने भी मुंबई के राजभवन में कार्यक्रम को सुना। अधिकारियों ने कहा कि लखनऊ स्थित इरफानी मदरसा और जामा मस्जिद जैसे धार्मिक स्थलों और संस्थानों में भी यह व्यापक रूप से सुना गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ ‘मन की बात 100 एपिसोड’ और 'मन की बात 100' दिन भर ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड करता रहा।’’
संतोष
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)