![ताजा खबरें | मणिपुर : कांग्रेस ने चुनावी बैठक में गोलीबारी को लेकर निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की ताजा खबरें | मणिपुर : कांग्रेस ने चुनावी बैठक में गोलीबारी को लेकर निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/default_03-380x214.jpg)
इंफाल, 13 अप्रैल मणिपुर प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से पार्टी की एक चुनावी बैठक के दौरान कथित तौर पर गोलीबारी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ शनिवार को आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
बिष्णुपुर जिले के फिरेम्बम में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अंगोमचा बिमोल अकोइजाम की एक चुनावी बैठक के दौरान गोलीबारी की घटना हुई थी।
एमपीसीसी ने सीईओ को लिखे एक पत्र में कहा कि शुक्रवार को अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे करीब 400 से 500 लोग चुनाव से संबंधित सार्वजनिक संपर्क कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए थे... तभी अचानक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलियां चलाई गईं।
एमपीसीसी ने यह भी आरोप लगाया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने आयोजकों और भीड़ को बैठक न बुलाने और तुरंत तितर-बितर होने की धमकी भी दी।
एमपीसीसी ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए घाटी क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती का भी आग्रह किया क्योंकि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी घाटी क्षेत्र अति-संवेदनशील क्षेत्र हैं।
इस बीच, मणिपुर, त्रिपुरा और नगालैंड के लिए कांग्रेस के प्रभारी गिरीश चोडनकर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह जानने के बाद कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मणिपुर में दोनों सीट जीत रही है, कुछ तत्व लोगों में डर पैदा करने के लिए बंदूक से गोलीबारी का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस तरह हमारे कांग्रेस अभियान को परेशान कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम पहले भी कई बार इस प्रकार की घटनाओं को मुख्य निर्वाचन कार्यालय के संज्ञान में ला चुके हैं और खतरों को रोकने के लिए उपाय करने का अनुरोध कर चुके हैं। ’’
आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। कांग्रेस उम्मीदवार और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के प्रोफेसर बिमोल अकोइजाम सहित कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)