मणिपुर में विधानसभा की 4 सीटों पर मतदान जारी, कड़ी सुरक्षा और COVID19 संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से कराया जा रहा है पालन

मणिपुर में विधानसभा की चार सीटों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन के बीच उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इन चार सीटों पर 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं और 1.35 लाख से ज्यादा मतदाता 203 मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे.

वोटिंग (Photo Credit-IANS)

इम्फाल, 7 नवंबर: मणिपुर में विधानसभा की चार सीटों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 (COVID19) संबंधी प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन के बीच उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इन चार सीटों पर 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं और 1.35 लाख से ज्यादा मतदाता 203 मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे. थोउबल जिले की लिलोंग और वांगजिंग तेंठा तथा कांगपोकपी की सैतू और पश्चिमी इम्फाल की वांगोई सीट कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई हैं. ये विधायक कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे आरंभ हो गया. सत्तारूढ़ भाजपा यहां तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है और चौथी सीट पर वह एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है. वहीं कांग्रेस ने सभी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के खतरे के बीच हो रहे मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में 8 नवंबर से अंतरराज्यीय बसों और अन्य वाहनों का परिचालन होगा शुरू, नए नियमों का करना होगा पालन

उन्होंने कहा, "इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को संक्रमणमुक्त (सेनेटाइज) करने एवं मास्क पहनने की व्यवस्था की गई है और हर मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर, दस्तानों और हैंड सेनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है." जिन मतदाताओं में कोविड-19 के लक्षण होंगे, वे मतदान के अंतिम घंटे में मतदान कर सकेंगे. सभी मतदान कर्मियों को निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) मुहैया कराए गए हैं. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\