West Bengal: ममता बनर्जी के घर चाकू-असलहा लेकर घुस रहा युवक गिरफ्तार, गाड़ी पर लगा था पुलिस का स्टीकर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास में घुसने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसकी कार में हथियार भी मिले.

(Photo Credits ANI)

कोलकाता, 21: जुलाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास में घुसने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसकी कार में हथियार भी मिले. कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने बताया कि व्यक्ति ने काला कोट पहन रखा था और उसकी पहचान नूर आलम के तौर पर हुई है. आलम की कार पर ‘पुलिस’ का स्टीकर लगा था और उसे हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित ममता बनर्जी के आवास में घुसने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. घटना के वक्त बनर्जी अपने आवास पर ही थीं. ममता बनर्जी होंगी विपक्ष की प्रधानमंत्री उम्मीदवार? TMC सांसद ने कहा कांग्रेस तो रेस में ही नहीं.

गोयल ने कहा, ‘‘व्यक्ति ने हथियार, एक खुखरी, गांजा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं अन्य विभिन्न एजेंसियों के कई पहचान पत्र रखे थे. वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था. यह एक गंभीर मुद्दा है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसकी वास्तविक मंशा क्या थी.’’

उसकी कार जब्त कर ली गई है.

गोयल ने बताया कि व्यक्ति बेतुकी बातें कर रहा है. घटना कोलकाता के मध्य में ‘शहीद दिवस’ रैली स्थल के लिए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के अपने कालीघाट स्थित आवास से रवाना होने से कुछ घंटे पहले हुई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\