देश की खबरें | ममता बनर्जी ने राजबंशियों को भंडानी पूजा की बधाई दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी, कूच बिहार और अलीपुरद्वार जिलों में रहने वाले राजबंशी समुदाय एवं अन्य धर्मों के लोगों को भंडानी पूजा के मौके पर बधाई दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 27 अक्टूबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी, कूच बिहार और अलीपुरद्वार जिलों में रहने वाले राजबंशी समुदाय एवं अन्य धर्मों के लोगों को भंडानी पूजा के मौके पर बधाई दी ।

ये तीनों जिले राज्य के उत्तरी भाग में हैं।

यह भी पढ़े | उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली सरकार के स्कूल से 5 बच्चे IIT में चयनित हो सकते हैं तो यही सफलता अन्य स्कूलों में भी दोहराई जा सकती है.

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ एक त्योहार बीतता है कि दूसरा शुरू हो जाता है। मैं जलपाईगुड़ी, कूच बिहार और अलीपुरद्वार जिलों में रहने वाले राजबंशी समुदाय एवं अन्य धर्मों के लोगों को समृद्धि की देवी भंडानी की पूजा के मौके पर बधाई देती हूं। ’’

विजयादशमी के अगले दिन तीन दिवसीय भंडानी पूजा प्रारंभ होता है जिसे राजबंशियों के उत्सव के रूप में जाना जाता है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान: पेशावर में ब्लास्ट के बाद पुलिस ने इस्लामाबाद में हाई एलर्ट घोषित किया: 27 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

किवदंती है कि अपने माता-पिता के यहां कुछ दिन तक रूकने के बाद कैलाश लौटते वक्त देवी दुर्गा को उत्तर बंगाल में तीस्ता और तोरसा नदियों को पार करना पड़ा था। वहां स्थानीय लोगों को मुश्किल स्थिति में पाकर उन्होंने उनसे उनकी देवी भंडानी के रूप में पूजा करने को कहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\