जरुरी जानकारी | ममता मशीनरी के आईपीओ को अंतिम दिन तक 195 गुना अभिदान मिला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पैकेजिंग मशीन बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन सोमवार तक कुल 194.95 गुना अभिदान मिला।
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर पैकेजिंग मशीन बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन सोमवार तक कुल 194.95 गुना अभिदान मिला।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, करीब 179 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 51,78,227 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 1,00,94,81,802 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 274.38 गुना अभिदान मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 235.88 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 138.08 गुना अभिदान मिला।
ममता मशीनरी के आईपीओ के लिए 230-243 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। ऊपरी मूल्य दायरे पर इस निर्गम का आकार 179 करोड़ रुपये होगा।
आईपीओ के तहत प्रवर्तकों की तरफ से 73.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है।
कंपनी ने बुधवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 53 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए।
ममता मशीनरी पैकेजिंग उद्योग के लिए विनिर्माण समाधान प्रदान करती है। कंपनी अपनी मशीनें ‘वेगा’ और ‘विन’ ब्रांड नामों के तहत बेचती है।
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)