खेल की खबरें | ममता ने समर 'बद्रू' बनर्जी के निधन पर दुख जताया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान समर 'बद्रू' बनर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
कोलकाता, 20 अगस्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान समर 'बद्रू' बनर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और ओलंपियन के असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रसिद्ध फुटबॉलर और उत्कृष्ट खिलाड़ी समर बनर्जी के निधन से दुखी हूं। पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें 2016-17 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। वह लोगों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।’’
मेलबर्न 1956 ओलंपिक में देश के एतिहासिक चौथे स्थान पर रहने के दौरान टीम की अगुआई करने वाले बनर्जी का लंबी बीमारी के बाद शनिवार तड़के यहां निधन हो गया।
वह 92 वर्ष के थे। बनर्जी के परिवार में उनकी बहू है।
प्यार से ‘बद्रू दा’ के नाम से पहचाने जाने वाले बनर्जी अल्जाइमर, एजोटेमिया और उच्च रक्तचाप से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)