देश की खबरें | ममता ने गंगासागर मेले के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए चौतरफा निगरानी का आह्वान किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बांग्लादेश में हालिया उथल- पुथल के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी गंगासागर मेले के दौरान सीमा पार से किसी भी तरह की गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश को विफल करने के लिए चौतरफा निगरानी का मंगलवार को आह्वान किया।

सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल), सात जनवरी बांग्लादेश में हालिया उथल- पुथल के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी गंगासागर मेले के दौरान सीमा पार से किसी भी तरह की गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश को विफल करने के लिए चौतरफा निगरानी का मंगलवार को आह्वान किया।

बनर्जी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वार्षिक मेले के दौरान कोई गड़बड़ी न हो। कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जानी चाहिए। मैंने नौसेना को इसके बारे में बता दिया है। तटरक्षक को भी सूचित किया जाना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उस तरफ (बांग्लादेश) से कोई गड़बड़ी न हो। जमीन, हवा और पानी...चौतरफा निगरानी होनी चाहिए।’’

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की।

उन्होंने कहा, ‘‘कुल 10 मंत्रियों को तैनात किया जाएगा। उनमें से चार से पांच मंत्री सागर द्वीप में होंगे, जबकि अन्य कचुबेरिया और लॉट नंबर 8 जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर होंगे। आईजी (महानिरीक्षक) और डीआईजी (उप महानिरीक्षक) रैंक के अधिकारी तैनात किए जाएंगे। पश्चिम बंगाल और कोलकाता पुलिस बल को सख्त निगरानी बनाए रखने के लिए अच्छा समन्वय सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।’’

बनर्जी ने कहा कि केंद्र कुंभ मेले का खर्च वहन कर रहा है, लेकिन उसने गंगासागर मेले के लिए कुछ नहीं दिया है। उन्होंने मांग की कि इसे ‘‘राष्ट्रीय मेला’’ घोषित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कुंभ मेले की तरह एक दिन गंगासागर मेले को भी राष्ट्रीय मेला घोषित किया जाएगा। केंद्र से कई बार संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने के बाद हमने सागर द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ने के लिए मुरीगंगा नदी पर एक पुल बनाने का निर्णय लिया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कुंभ मेले का पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाती है, लेकिन वे गंगासागर मेले के लिए एक पैसा भी नहीं देते।’’ बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य गंगासागर मेले को पर्यावरण के अनुकूल बनाना है।

उन्होंने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल सागर द्वीप और कोलकाता की ओर की सड़कों पर तैनात किया गया है।

आगामी गंगासागर मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए सागर द्वीप की दो दिवसीय यात्रा पर आईं मुख्यमंत्री ने 30 सरकारी योजनाओं का उद्घाटन किया और 19 अन्य पहल की आधारशिला रखी।

मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों श्रद्धालु देश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ विदेश से भी गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए सागर द्वीप में एकत्रित होते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\