महाराष्ट्र: गहने की दुकान पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
कासरवडवली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक किशोर खैरनार ने कहा, ‘‘आरोपी जबरन गहने की दुकान में घुस आए. उनमें से दो के हाथ में हंसिया था. उन्होंने कर्मचारी के सिर पर प्रहार किया जिससे उसे चोट आई.’’
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में गहने की एक दुकान पर सशस्त्र लूटपाट की वारदात में कथित तौर पर शामिल रहे एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने कुछ दूर पीछा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर को आनंद नगर क्षेत्र में हुई थी जिसमें चार लोगों के गिरोह ने गहने की दुकान के एक कर्मचारी पर हमला किया था.
कासरवडवली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक किशोर खैरनार ने कहा, ‘‘आरोपी जबरन गहने की दुकान में घुस आए. उनमें से दो के हाथ में हंसिया था. उन्होंने कर्मचारी के सिर पर प्रहार किया जिससे उसे चोट आई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद गिरोह कुछ गहने और नकदी ले कर भाग गए. इस बीच पुलिस को सूचना मिल गई थी. पुलिस का एक दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और लुटेरों का पीछा करके उनमें से दो को पकड़ने में कामयाब रहा।’’
खैरनार ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के पास से सोने की कुछ अंगूठियां, चांदी के दो सिक्के और वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. उन्होंने कहा कि बरामद किये गए सामान का कुल मूल्य 91,400 रुपये है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान हर्षद मेश्राम (23) और दिनेश पवार (25) के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. एक स्थानीय अदालत ने रविवार को आरोपियों को 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)