मुंबई, 10 नवंबर: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (Maharashtra State Road Transport Corporation) (एमएसआरटीसी) (MSRTC) के कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को उनका दो महीने का लंबित वेतन दिवाली से पहले देने का निर्णय लिया. एमएसआरटीसी के कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के कारण सेवाएं रद्द रहने के कारण पिछले तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है. राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि कर्मचारियों का एक महीने का वेतन आज (सोमवार को) जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, '' दूसरे महीने के वेतन का भुगतान भी दिवाली से पहले किया जाएगा.''
इस बीच, एमएसआरटीसी कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को दावा किया कि दो कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान नहीं होने के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया है.
वहीं, परब ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्मचारियों से अपील की वे आत्महत्या जैसा कोई कदम नहीं उठाएं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)