देश की खबरें | महाराष्ट्र : ठाणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 40 लाख रुपये की ठगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 25 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कथित तौर पर “ऑनलाइन धोखाधड़ी” का शिकार होने और उसमें लगभग 40 लाख रुपये गंवाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ठाणे, 22 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 25 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कथित तौर पर “ऑनलाइन धोखाधड़ी” का शिकार होने और उसमें लगभग 40 लाख रुपये गंवाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल्याण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के साथ छह जून से 16 जून के बीच धोखाधड़ी की गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दो लोगों ने उससे संपर्क कर अंशकालिक नौकरी की पेशकश की, जिसमें होटलों और रेस्तरां की ऑनलाइन रेटिंग देना शामिल थी।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसे शुरू में इन “कार्यों” के लिए कुछ पैसे दिए गए थे, लेकिन बाद में उसे ऐसी योजनाओं में निवेश करने के लिए राजी कर लिया गया, जिनमें “अधिक” लाभ का वादा किया गया था।
पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि कुल मिलाकर उसने दस दिनों में 40.4 लाख रुपये गंवा दिए।
जब बार-बार संपर्क करने के बावजूद उसे अपने निवेश पर कोई लाभ नहीं मिला, तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शिकायत के आधार पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने बृहस्पतिवार को अविका मिश्रा नामक एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
अधिकारी ने बताया कि कथित घोटालेबाजों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)