देश की खबरें | महाराष्ट्र : हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में अगस्त में हत्या के बाद से फरार हिस्ट्रीशीटर अपराधी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 30 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में अगस्त में हत्या के बाद से फरार हिस्ट्रीशीटर अपराधी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिजीत जाधव (30) ने पूर्व में एक हत्या की थी और वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस ने बताया कि इस वर्ष अगस्त में उसने जिले के बदलापुर में रूपेश पवार (34) नाम के एक व्यक्ति को एक मामूली बात पर पीट पीटकर मार डाला था।

यह भी पढ़े | NEET Quota: तमिलनाडु गवर्नर ने मेडिकल एडमिशन में सरकारी स्कूल के छात्रों को 7.5% आरक्षण देने का बिल किया पास.

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उक्त अपराध के बाद से वह फरार हो गया था। बदलापुर में जाधव के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया गया था और उसकी तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया गया था।’’

उन्होंने बताया कि इससे पहले बदलापुर और कोल्हापुर में उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और उगाही के मामले दर्ज किये गए थे।

यह भी पढ़े | दिल्ली: आप विधायक आतिशी ने कालकाजी में ‘सेफ्टी फर्स्ट सर्वे‘ शुरू किया.

अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच के दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी गुजरात के वापी में है। पुलिस को वहां भेजा गया। हालांकि बाद में सूचना मिली कि वह महाराष्ट्र में अपने गृहनगर कोल्हापुर में है।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘तदनुसार पुलिस की एक टीम कोल्हापुर भेजी गई लेकिन उन्हें फिर सूचना मिली कि वह अंबरनाथ में छुपा हुआ है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस अंतत: अंबरनाथ पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\