महाराष्ट्र: सांसद जलील ने औरंगाबाद में शराब के ठेके खोलने का विरोध किया
उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऑल इंडिया मिजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पुलिस सुरक्षा में भी इन दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं देगी और इन्हें जबरन बंद करवाएगी।
औरंगाबाद, 22 अप्रैल एआईएमआईएम के लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील ने कहा कि अगर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शराब के ठेके खोले जाएंगे तो वह इसका कड़ा विरोध करेंगे।
उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऑल इंडिया मिजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पुलिस सुरक्षा में भी इन दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं देगी और इन्हें जबरन बंद करवाएगी।
दरअसल महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा था कि अगर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी के उपायों का सख्ती से पालन होता है तो राज्य में शराब की दुकानों पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
राज्य में पछले महीने लॉकडाउन लागू होने के बाद से शराब की दुकानें बंद हैं।
जलील ने फेसबुक पोस्ट पर अपने विचार व्यक्त किए जिसमें शराब की दुकानों संबंधी नियमों के टोपे के ट्वीट की तस्वीर भी डाली गई।
उन्होंने कहा कि सरकार ने हालात को ठीक ढंग से संभाल लिया है लेकिन यदि शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति दी जाती है तो यह मूर्खतापूर्ण फैसला होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)