महाराष्ट्र के मंत्री आव्हाड के अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज

विपक्षी भाजपा ने बुधवार को मांग की कि राकांपा नेता को उद्धव ठाकरे नीत सरकार से बर्खास्त किया जाए।

मुंबई, आठ अप्रैल महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड के घर पर एक व्यक्ति को पीटने के आरोप में उनके समर्थकों और पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि फेसबुक पर की गयी एक पोस्ट के बाद उसे आव्हाड के ठाणे स्थित घर पर पीटा गया।

विपक्षी भाजपा ने बुधवार को मांग की कि राकांपा नेता को उद्धव ठाकरे नीत सरकार से बर्खास्त किया जाए।

पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे ने कहा कि मंगलवार को ठाणे शहर के वर्तक थाने में अनंत करमुसे (40) की शिकायत पर हमला, अपहरण और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में किसी आरोपी का नाम नहीं हैं। तफ्तीश चल रही है लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पेशे से सिविल इंजीनियर करमुसे ने आरोप लगाया कि रविवार रात कुछ पुलिस कर्मी उनके घर आए और उसे थाने चलने को कह कर अपने साथ ले गए। वे उसे थाने ले जाने के बजाय आव्हाड के बंगले पर ले गए।

उसने आरोप लगाया कि बंगले पर आव्हाड की मौजूदगी में मंत्री की छेड़छाड़ की गई फोटो को फेसबुक पर साझा करने के लिए 10-15 लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटा।

करमुसे ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर आव्हाड की आलोचना तब की था जब मंत्री ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अप्रैल को बत्ती बंद करने की अपील नहीं मानेंगे।

आव्हाड ने बुधवार को टवीटों का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं कि उनकी हत्या भी तर्कवादी नरेंद्र दोभालकर की तरह कर दी जाएगी। दाभोलकर को पुणे में 2013 में दक्षिणपंथी हिंदूवादी संगठन के कथित समर्थकों ने गोली मार दी थी।

आव्हाड ने कहा ट्विटर पर एक अन्य व्यक्ति ने उनकी बेटी का बलात्कार करने तक की धमकी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को बीते पांच साल से ऐसी धमकियां दी जा रही हैं और ट्रोल किया जा रहा है।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मांग की कि राज्यपाल बीएस कोशियारी आव्हाड को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।

भाजपा नेता ने कहा," आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करना और किसी निशाना बनाना गलत है। लेकिन पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, अगर आव्हाड व्यक्ति को पीटने में शामिल हैं, तो उन्हें मंत्रिमंडल से हटाना चाहिए।"

भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने दावा किया कि बुधवार को जब वह करमुसे से मिलने जाने की कोशिश कर रहे थे तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\