देश की खबरें | महाराष्ट्र चुनाव : हार चुके एमवीए उम्मीदवारों ने ईवीएम-वीवीपैट के सत्यापन की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार का सामना करने वाले महा विकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवारों ने अपने अपने क्षेत्रों में ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)’ और ‘वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपैट)’ इकाइयों के सत्यापन की मांग करने का फैसला किया है। विपक्षी गठबंधन के एक नेता ने यह जानकारी दी।

मुंबई, 27 नवंबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार का सामना करने वाले महा विकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवारों ने अपने अपने क्षेत्रों में ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)’ और ‘वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपैट)’ इकाइयों के सत्यापन की मांग करने का फैसला किया है। विपक्षी गठबंधन के एक नेता ने यह जानकारी दी।

विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) के हारने वाले कई उम्मीदवारों ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत के दौरान ईवीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

ठाकरे ने मुंबई स्थित अपने आवास पर आयोजित बैठक में अपनी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा की।

पिछले सप्ताह आए चुनावी नतीजों में शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखी तथा एमवीए को हाशिये पर धकेल दिया।

महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुति गठबंधन को 230 सीट और एमवीए को केवल 46 सीट मिलीं।

ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) 20 सीट जीतकर विपक्षी खेमे में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, उसके बाद कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं, जबकि राकांपा (शरदचंद्र पवार) 10 सीट के साथ सबसे पीछे रही।

मुंबई के चांदीवली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने वाले कांग्रेस के नेता आरिफ नसीम खान ने मंगलवार को ‘पीटीआई-’ से बात करते हुए कहा कि उन्होंने ठाकरे से चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से शिकायत मिली है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\