देश की खबरें | महाराष्ट्र : वाहन खरीददारों से धोखाधड़ी के आरोप में आठ पकड़े गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले से पुलिस ने वाहन खरीदने के लिए ऋण लेने वालों से कथित तौर पर फाइनेंस कंपनी का वसूली एजेंट बनकर उगाही करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ठाणे(महाराष्ट्र), एक मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले से पुलिस ने वाहन खरीदने के लिए ऋण लेने वालों से कथित तौर पर फाइनेंस कंपनी का वसूली एजेंट बनकर उगाही करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उगाही रोधी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एसबी शिंदे ने बताया कि आरोपी ऋण देनदारी चूकने वालों की सूची प्राप्त करते थे और फर्जी दस्तावेज और पहचान पत्र के जरिये उन्हें निशाना बनाते थे। उन्होंने बताया कि वे पीड़ितों को रुपये नहीं देने पर किस्त देनदारी चूकने का हवाला देकर वाहन को जब्त करने की धमकी देते थे।

उन्होंने बताया कि ऐसे ही एक मामले में आरोपियों ने पिछले साल एक पीड़ित का ऑटो रिक्शा जब्त कर लिया था और वाहन वापस देने के एवज में 15 फरवरी 2022 को 25 हजार रुपये मांगे थे।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने वर्तक नगर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर उगाही रोधी प्रकोष्ठ ने जांच शुरू की और 26 फरवरी को आठ लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 मोटरसाइकिल, दो ऑटोरिक्शा, एक लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत 4.80 लाख रुपये है जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों में से तीन पिछले साल हुई एक हत्या के मामले में भी शामिल थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\