देश की खबरें | महाराष्ट्र : ठाणे जिले में कोविड-19 के 2301 नए मामले, 50 की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 2301 नए मामले आने से यहां अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,82,495 हो गई।
ठाणे, सात मई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 2301 नए मामले आने से यहां अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,82,495 हो गई।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये मामले बृहस्पतिवार को दर्ज किए गए थे।
उन्होंने बताया कि 50 और मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई जिन्हें मिलाकर जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 7,883 हो गई है।
अधिकारी के मुताबिक, जिले में कोविड-19 से मृत्युदर 1.63 प्रतिशत है।
वहीं पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 93,077 तक पहुंच गई है जिनमें से 1,671 लोगों की जान गई है।
इस बीच, ठाणे शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने कहा कि ठाणे नगर निगम को कोविड-19 मरीजों का मुफ्त में इलाज कराना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नगर निकाय को चल रहे सभी विकास कार्य को रोककर, उससे बचे धन का इस्तेमाल कोविड-19 मरीजों के इलाज में करना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)