देश की खबरें | मप्र : सिवनी के जंगल में बाघ के हमले में महिला की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के जंगलों में बाघ के हमले में 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सिवनी, 11 मई मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के जंगलों में बाघ के हमले में 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) गौरव मिश्रा ने बताया कि शनिवार को बिछुआमल गांव के पास खवासा जंगल में हेमलता डहरवाल पर बाघ ने हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने दावा किया कि डहरवाल जब तेंदू पत्ता तोड़ रही थीं तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने महिला के शव के साथ खवासा वन कार्यालय के बाहर लगभग पांच घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया और 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की।
मिश्रा ने बताया कि नियमानुसार आठ लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है और बाघ को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)