देश की खबरें | मध्यप्रदेश: बुधनी, विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन 18 अक्टूबर से
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी। प्रदेश के एक शीर्ष निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी।
भोपाल, 16 अक्टूबर मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी। प्रदेश के एक शीर्ष निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी।
इन सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से विधायक थे।
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद बुधनी सीट खाली हुई थी।
चौहान वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री हैं।
श्योपुर जिले में स्थित विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद चुनाव जरूरी हो गया।
रावत मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंत्रिपरिषद में मंत्री हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुखवीर सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही दोनों जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।”
उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी और 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
अधिकारी ने बताया कि 28 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)