देश की खबरें | मध्यप्रदेश: कचरे के ढेर में घायल अवस्था में मिली नवजात बच्ची

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर कस्बे में शनिवार को कचरे के ढेर में खून से लथपथ एक नवजात बच्ची मिली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राजगढ़, 11 जनवरी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर कस्बे में शनिवार को कचरे के ढेर में खून से लथपथ एक नवजात बच्ची मिली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्ची की रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने उसे देखा।

पचोर थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्ची को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

सिविल सर्जन डॉ. पीएस परमार ने बताया कि नवजात बच्ची के गले पर धारदार हथियार का घाव था।

उन्होंने बताया कि बच्ची एक या दो दिन की है।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को राजगढ़ जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

राजगढ़ की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिया ने शाम को बताया कि बच्ची को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए भोपाल ले जाया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि इस अपराध में संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\