देश की खबरें | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को यहां एक ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया और कहा कि राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में इस तकनीक के इस्तेमाल की संभावनाएं हैं।

इंदौर, पांच जनवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को यहां एक ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया और कहा कि राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में इस तकनीक के इस्तेमाल की संभावनाएं हैं।

यादव ने इस केंद्र के उद्घाटन समारोह में कहा कि ड्रोन तकनीक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबसे प्रिय विषयों में से एक है और उनके नेतृत्व में देश इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को 2030 तक ड्रोन तकनीक का वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना पेश की है और इसके मद्देनजर मध्यप्रदेश इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘क्षेत्रफल के लिहाज से मध्यप्रदेश, राजस्थान के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। मध्यप्रदेश में विशाल वन क्षेत्र भी है। इसलिए मध्यप्रदेश में ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल का महत्व और बढ़ जाता है।’’

यादव ने ड्रोन तकनीक को संभावनाओं से भरा विषय बताते हुए कहा कि फिलहाल कृषि क्षेत्र में कीटनाशकों एवं खाद के छिड़काव में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है और आने वाले वक्त में अलग-अलग क्षेत्रों में इसका उपयोग बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि उज्जैन में 2028 के दौरान लगने वाले सिंहस्थ जैसे धार्मिक मेलों में भीड़ के प्रबंधन

और जनता को यातायात जाम से मुक्ति दिलाने में भी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

शहर में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब और परमार्थिक संस्था "कस्तूरबा ग्राम" ने मिलकर की है।

यादव ने इस केंद्र के संचालकों से कहा कि वे राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ बैठक करके इस विषय में अपनी विस्तृत योजना पेश करे कि राज्य भर में ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण किस तरह दिया जा सकता है और खासकर दूरस्थ क्षेत्रों में इस तकनीक का लाभ कैसे उठाया जा सकता है?

मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब के मानद सचिव मिलिंद महाजन ने कहा कि अगर राज्य सरकार छात्रवृत्ति और अनुदान की व्यवस्था करती है, तो अन्य स्थानों में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्रों का विस्तार किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\