विदेश की खबरें | माधव कुमार नेपाल ने ओली पर दलाल, माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगाए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेपाल में सत्तारूढ़ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) से निष्कासित नेता माधव कुमार नेपाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली पर दलालों, माफिया और गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसी कारण पार्टी कमजोर हुई है।

विदेश की खबरें | माधव कुमार नेपाल ने ओली पर दलाल, माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगाए

काठमांडू, 25 मई नेपाल में सत्तारूढ़ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) से निष्कासित नेता माधव कुमार नेपाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली पर दलालों, माफिया और गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसी कारण पार्टी कमजोर हुई है।

पूर्व प्रधानमंत्री नेपाल उन 11 सांसदों में शामिल हैं जिन्हें सोमवार को सीपीएन-यूएमएल ने ओली के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के प्रयास के तहत पार्टी के खिलाफ जाने और विपक्षी गठबंधन का समर्थन करने के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

निष्कासित सांसद पार्टी के सामान्य सदस्य भी नहीं रहेंगे।

फेसबुक पेज पर जारी बयान में नेपाल ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दलालों, माफिया और गुंडों को प्रोत्साहित किया जा रहा है लेकिन कम्युनिस्ट सरकार के होने के बावजूद सर्वहारा और खासकर नेपाल के आम आदमी की अनदेखी की जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ओली नीत सरकार की गतिविधियां और विवादास्पद पहलू हम सबके बीच बिल्कुल स्पष्ट है। ओली जब दलालों के संरक्षक बन गए तो सीपीएन-यूएमएल को कमजोर कर दिया गया। ईमानदार, प्रतिबद्ध लोगों और पार्टी हित के लिए कुर्बानी देने वालों के बजाए माफिया को तरजीह दी गई।’’

नेपाल ने कहा कि जब उन्होंने मुद्दे उठाए तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि ओली ने अपनी निजी सोच और स्वार्थ के लिए हमेशा सरकार का दुरूपयोग किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Gandhinagar Shocker: मासूम के सामने पिता की डूबने से हुई मौत, बेटी की धार्मिक विधि करते समय हुआ हादसा, गांधीनगर का वीडियो आया सामने;VIDEO

धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग के दौरान गुजरात के पर्यटक की मौत; पायलट घायल: VIDEO आया सामने

Sehore: सीहोर के कोलार डैम में पिकनिक मनाने पहुंचे 2 छात्रों की डूबने से मौत, SDRF की टीम ने 18 घंटे बाद निकाले शव, मौत का वीडियो आया सामने;VIDEO

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर Air India के CEO का बड़ा बयान- कॉकपिट में थी भ्रम की स्थिति, जांच से नए सवाल खड़े हुए

\