Lok Sabha Elections 2024: तिरुवनंतपुरम में भाजपा और वाम दल दोनों ही कर रहे कांग्रेस को हराने के लिए मशक्कत

लोकसभा में चौथे कार्यकाल के लिए किस्मत आजमा रहे कांग्रेस नेता शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है जहां भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारकर पूरी ताकत झोंक दी है.

Photo-ANI

तिरुवनंतपुरम, 28 मार्च : लोकसभा में चौथे कार्यकाल के लिए किस्मत आजमा रहे कांग्रेस नेता शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है जहां भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारकर पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट पर सत्तारूढ़ वाम मोर्चा ने अपने लोकप्रिय चेहरे और पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन को खड़ा किया है.

कांग्रेस इस सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में समाज के विभिन्न वर्गों के बीच थरूर के प्रभाव पर पूरी तरह भरोसा कर रही है, वहीं भाजपा उम्मीद कर रही है कि ‘टेक्नोक्रेट’ से नेता बने चंद्रशेखर संसदीय क्षेत्र का समग्र विकास कर सकते हैं और लोगों का दिल जीत सकते हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों में भाजपा इस सीट पर दूसरे स्थान पर रही थी. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत एलडीएफ गठबंधन को लगता है कि राज्य में लोकप्रिय पन्नियन की छवि उन्हें मतदाताओं को आकर्षित करने और कांग्रेस तथा भाजपा दोनों को हराकर इस संसदीय क्षेत्र पर फिर से प्रभुत्व पाने में मदद करेगी. पीटीआई की टीम जब यहां ऑल सेंट्स महिला कॉलेज में पहुंची तो थरूर छात्राओं से संपर्क साध रहे थे और उन्हें भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में कांग्रेस की भूमिका के बारे में बता रहे थे. यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: एलडीएफ उम्मीदवार मुकेश और भाजपा की अश्विनी ने नामांकन दाखिल किया

थरूर ने कहा, ‘‘मैं आपको इतिहास में एक पाठ पढ़ा सकता हूं. जब दुनिया के कई देश राजनीतिक विचारधारा के आधार पर विभाजित हुए थे, तब भारत का विभाजन धार्मिक आधार पर था. पाकिस्तान की स्थापना इस्लामी राज्य के तौर पर हुई थी, जबकि भारत एक सामाजिक, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बना रहा.’’ थरूर ने छात्राओं और शिक्षकों से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी ली. उन्होंने छात्राओं से सोच-विचार कर मतदान करने को कहा. बाद में ‘पीटीआई-’ से बातचीत में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य ने कहा, ‘‘मैं जब लोगों से मिलता हूं तो उनसे मिले स्नेह से बहुत खुशी होती है. मैं पिछले 15 साल से उनका प्रतिनिधि हूं और मेरी उनसे अपील है कि मैं उनके लिए जो काम कर रहा हूं, उसे आगे भी करने दें.’’

Share Now

\