देश की खबरें | राष्ट्रीय राजधानी के सराय काले खां में व्यवसायी के साथ लूट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराय काले खां इलाके में एक व्यवसायी से बदमाशों ने कथित तौर पर 40 हजार की नकदी के अलावा कीमती वस्तुएं लूट ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराय काले खां इलाके में एक व्यवसायी से बदमाशों ने कथित तौर पर 40 हजार की नकदी के अलावा कीमती वस्तुएं लूट ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान अमित अरोड़ा (39) के रूप में की गयी है। अरोड़ा का 'ट्रांसपोर्ट' का व्यवसाय है और वह अपने परिवार के साथ रोहिणी इलाके में रहता है ।

यह भी पढ़े | UP: कोरोना काल में त्योहारों के बीच CM Yogi Adityanath ने दिये पूरी सावधानी बरतने के निर्देश.

उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात उस वक्त हुयी जब वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से पत्नी और दोस्तों के साथ वापस लौट रहा था ।

पुलिस को दी शिकायत में अरोड़ा ने कहा कि रात 1.15 बजे जब वह सराय कालेखां इलाके में आईपी पार्क पहुंचे तो उन्होंने पेशाब करने के लिए कार रोकी। शिकायत में कहा गया है कि इसी दौरान उनकी कार के सामने एक और कार आकर रुकी।

यह भी पढ़े | Uttarakhand: तीर्थयात्रियों के आने से पहले केदारनाथ मंदीर को गेंदे के फूलों से सजाया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में से तीन लोग बाहर आए और उन्होंने अरोड़ा को धमकाया। उन्होंने कहा कि उनमें से एक ने अरोड़ा के पेट से पिस्तौल सटा दी जबकि दूसरे ने चाकू लगा दिया और बदमाशों ने व्यवसायी से जबरन सोने का ब्रेसलेट, चेन, अंगूठी, घड़ी उतरवा कर ले ली व 40 हजार रूपये की नकदी भी छीन ली और फरार हो गए।

पुलिस उपायुक्त (द क्षिणपूर्व) आर पी मीना ने कहा कि शिकायतकर्ता ने कार की नंबर प्लेट के अंतिम चार अंकों 7805' का शिकायत में उल्लेख किया है। उन्होंने बताया की सनलाइट कालोनी पुलिस थाने में इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\