मुंबई, 12 अप्रैल मुंबई के गोरेगांव में तीन मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिसकर्मी को कथित तौर पर कुचलने का प्रयास किया। दरअसल लॉकडाउन के बावजूद मोटरसाइकिल पर घूम रहे इन सभी युवकों को पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास किया था, जिस पर उन्होंने वाहन उस पर चढ़ा दिया। बाद में पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि यह घटना शुक्रवार शाम को हुई जिसमें मलाड यातायात खंड के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया, ' लॉकडाउन के बावजूद शुक्रवार शाम करीब 5.40 बजे तीनों आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। उन्होंने ना तो हेलमेट पहना था और न ही फेस मास्क। जब एएसआई ने उन्हें गोरेगांव के साठे चौक पर देखा तो उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने मोटरसाइकिल उन पर चढ़ा दी, जिसकी टक्कर से वह गिर गये।”
उनके सिर, मुंह और दाहिने हाथ पर चोटें आईं और अभी उनका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद तीनों मौके से भाग गए लेकिन कुछ अधिकारियों ने ओशिवारा तक उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
अधिकारी ने कहा कि इनमें से दो आरोपी विजय मोहन यादव (23) और विनोद सिद्धार्थ भालेराव को गिरफ्तार किया गया जबकि तीसरे आरोपी 17 वर्षीय लड़के को छोड़ दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)