रमजान के पवित्र महीने में COVID-19 लॉकडाउन सामाजिक के बीच मेल-मिलाप से दूरी बनाए रखने की अपील

कोरोना वायरस की महामारी के साये के बीच जम्मू के लोग पूरे उत्साह के साथ रमजान के पवित्र माह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते लोग पारंपरिक तौर पर मस्जिदों में नमाज नहीं अदा पाने को लेकर थोड़ा निराश हैं.

चांद | प्रतीकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: Getty Images)

कोरोना वायरस (Corona Virus) की महामारी के साये के बीच जम्मू (Jammu) के लोग पूरे उत्साह के साथ रमजान के पवित्र माह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते लोग पारंपरिक तौर पर मस्जिदों में नमाज (Namaz) नहीं अदा पाने को लेकर थोड़ा निराश हैं. इसके बावजूद लोग सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियम पर अमल को लेकर प्रतिबद्धता जता रहे हैं.

रमजान (Ramadan) के माह की शनिवार से शुरुआत होने की संभावना है. अब तक रमजान के महीने में सभी रोजेदार इफ्तार के समय प्रियजनों के साथ इकट्ठा होकर समूह में एक साथ रोजा खोलते थे. इसी तरह, पांच वक्त की नमाज के इतर रात में तरावीह (खास नमाज) भी मस्जिदों में एकत्र होकर अदा करते थे.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने रमजान के महीने में आजम और उनके परिवार को जेल से रिहा करने की मांग

वहीं, मुस्लिम धर्मगुरु और संस्थाएं लगातार घोषणा कर रही हैं कि रमजान के महीने में भी सरकार के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें और पांच वक्त की नमाज और तरावीह अदा करने के लिए मस्जिदों में एकत्र नहीं हों. साथ ही घरों में ही इबादत करें और सामाजिक मेल-मिलाप से दूरी बरकरार रखें.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जम्मू प्रांत के अध्यक्ष मुफ्ती नजीर अहमद कादरी (Mufti Nazeer Ahmad Qadri) ने पीटीआई- से कहा, '' वर्तमान संकट के दौरान अगर हम बाहर निकलकर मस्जिदों में नमाज अदा करके जान को खतरे में डालने के बजाय अपने घरों में रहते हैं तो हम इस्लाम का ही अनुसरण कर रहे होंगे.''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\