देश की खबरें | शिवसेना के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची एक या दो दिन में जारी होगी : राहुल शेवाले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना उम्मीदवारों की सूची एक या दो दिन में घोषित की जाएगी। पार्टी नेता राहुल शेवाले ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुंबई, 25 मार्च महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना उम्मीदवारों की सूची एक या दो दिन में घोषित की जाएगी। पार्टी नेता राहुल शेवाले ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन के भीतर चर्चा हुई है और जल्द ही उम्मीदवारों पर निर्णय लिया जाएगा।

सत्तारूढ़ गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं।

शेवाले ने कहा, ‘‘शिवसेना उम्मीदवारों की सूची एक या दो दिन में आ जाएगी।’’

मुंबई दक्षिण-मध्य निर्वाचन क्षेत्र से दो बार के सांसद और एकनाथ शिंदे के विश्वासपात्र शेवाले के उसी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनने की संभावना है।

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\