देश की खबरें | पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के अधिकांश स्थानों पर और पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
जयपुर, 22 अगस्त राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के अधिकांश स्थानों पर और पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान भीलवाडा, कोटा, नागौर और अलवर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश अलवर के गोविन्दगढ में 118 मिलीमीटर दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दोरान कोटा हवाई अड्डे पर 10 सेंटीमीटर, नागौर के मेडता सिटी में 10 सेंटीमीटर, अलवर के कोटकासिम में नौ सेंटीमीटर, कोटा के लाडपुरा में आठ सेंटीमीटर, झालावाड के खानपुर में, धौलपुर तहसील, सीकर, कोटा के रामगंजमंडी में, बूंदी, चूरू के सुजानगढ में, बाडमेर के गडरा रोड में पांच-पांच सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि जैसलमेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 40.4 डिग्री, बाडमेर में 39.8 डिग्री, बीकानेर में 37.7 डिग्री, ऐरनपुरा रोड (पाली) में 36.4 डिग्री और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया।
वहीं राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान सबसे कम 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
विभाग ने रविवार को अलवर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर और चूरू जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)