Mumbai: मुंबई की आरे कॉलोनी में पांच दिन में दूसरी बार तेंदुआ पकड़ा गया

वन विभाग ने रविवार सुबह मुंबई की आरे कॉलोनी से एक नर तेंदुआ पकड़ा. पिछले पांच दिन में क्षेत्र में तेंदुआ पकड़े जाने की यह दूसरी घटना है. एक अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ आरे कॉलोनी की 15 यूनिट में लगाए पिंजरे में फंस गया.

मुंबई, 30 अक्टूबर : वन विभाग ने रविवार सुबह मुंबई की आरे कॉलोनी से एक नर तेंदुआ पकड़ा. पिछले पांच दिन में क्षेत्र में तेंदुआ पकड़े जाने की यह दूसरी घटना है. एक अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ आरे कॉलोनी की 15 यूनिट में लगाए पिंजरे में फंस गया. आरे मुंबई का हरित क्षेत्र है, जो पश्चिमी उपनगर गोरेगांव में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) के पास स्थित है.

उन्होंने बताया कि तेंदुए को बाद में एसजीएनपी में एक बचाव केंद्र तक ले जाया गया. इससे पहले, सोमवार सुबह आरे कॉलोनी की 15 नंबर यूनिट में एक वन्य क्षेत्र में तेंदुए ने अपने मां के पीछे मंदिर की तरफ जा रही डेढ़ साल की बच्ची पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को आरे की 17 नंबर यूनिट में एक नर तेंदुआ पकड़ा गया और उसे एसजीएनपी में एक बचाव केंद्र ले जाया गया है. वन्य अधिकारियों को संदेह है कि यह वही तेंदुआ है, जिसके हमले में बच्ची की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें :पटरी पर लौटा पटाखों का कारोबार, इस साल छह हज़ार करोड़ रुपये की बिक्री

अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को हुई घटना के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अहम स्थानों पर तीन पिंजरे लगाए थे. उन्होंने बताया कि वन्य अधिकारी इलाके में लगाए 30 कैमरों और एक पिंजरे की मदद से अन्य तेंदुओं की गतिविधियों पर नजर रखते रहेंगे. अधिकारी के अनुसार, करीब 30 वन्यजीव स्वयंसेवी, गैर-सरकारी संगठन के सदस्य, वन विभाग के अधिकारी और एसएनजीपी के कर्मी इलाके में मनुष्य-पशु के बीच संघर्ष की घटनाओं से निपटने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Share Now

\