देश की खबरें | टिहरी में गौशाला में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने पिंजरे में कैद किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के टिहरी जिला मुख्यालय के निकट पिपली गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ गौशाला में जा घुसा, हालांकि उसे पकड़ लिया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

नयी टिहरी, 25 अगस्त उत्तराखंड के टिहरी जिला मुख्यालय के निकट पिपली गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ गौशाला में जा घुसा, हालांकि उसे पकड़ लिया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दो—तीन साल के तेंदुए को पिंजरे में कैद करने में सफलता पाई, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।

क्षेत्र की वन उप प्रभागीय अधिकारी (एसडीओ) रश्मि ध्यानी और रेंजर आशीष डिमरी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव में एक गौशाला में तेंदुए को बंद किए जाने की सूचना मिली थी जिस पर टीम तत्काल गांव पहुंची।

उन्होंने बताया कि गांव की निवासी गीता नेगी ने जब अपनी भैंस को आंगन से गौशाला के अंदर भेजा तो वह घबराकर बाहर निकल आयी। नेगी ने जब अंदर जाकर देखा तो वहां एक तेंदुआ घुसा हुआ था । नेगी ने जल्दी से बाहर आकर गौशाला का दरवाजा बंद कर दिया और वन विभाग की टीम को सूचित किया ।

अधिकारियों ने बताया कि टीम ने तेंदुए को पिंजरे में बंद करने के लिए अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद उसे पिंजरें में कैद किया गया।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच के बाद तेंदुए को हरिद्वार जिले के श्यामपुर में स्थित चिड़ियापुर राहत केंद्र में छोड़ा जाएगा ।

रेंजर डिमरी ने बताया कि बीते कई दिनों से नई टिहरी और आसपास के क्षेत्र में तेंदुए के सक्रिय होने की सूचना मिल रही है, जिसके मद्देनजर वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है ।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से एहतियात बरतने, घरों के आसपास से झाड़ियां हटाने और अंधेरे में बच्चों और महिलाओं को अकेले बाहर न आने देने की अपील की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\