देश की खबरें | दिल्ली चुनाव में वाम दल उतारेंगे उम्मीदवार, 'इंडिया' गठबंधन से एकजुट होने की अपील की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ सीट पर वाम दल उम्मीदवार उतारेंगे और उन्होंने कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी (आप) से अपील की है कि 'इंडिया' गठबंधन को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए।
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ सीट पर वाम दल उम्मीदवार उतारेंगे और उन्होंने कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी (आप) से अपील की है कि 'इंडिया' गठबंधन को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के राज्य नेताओं ने कहा कि वाम दल दिल्ली के लोगों के सामने एक विकल्प पेश करेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और राज्य में आम आदमी पार्टी आम लोगों के मुद्दों को हल करने में विफल रही है। फॉरवर्ड ब्लॉक और कम्युनिष्ट गदर पार्टी ऑफ इंडिया (सीजीपीआई) भी वाम दलों के समूह का हिस्सा होंगे।
माकपा नेता अनुराग सक्सेना ने कहा, "वाम दल दिल्ली में मुख्यधारा के दलों द्वारा छोड़ी गई जगह को भरना चाहते हैं। केंद्र में भाजपा और राज्य में आप ने दिल्ली के लोगों को निराश किया है।"
माकपा करावल नगर और बदरपुर से, भाकपा विकासपुरी और पालम से तथा भाकपा (मा-ले) लिबरेशन नरेला और कोंडली से उम्मीदवार उतारेगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही फॉरवर्ड ब्लॉक और भाकपा आने वाले दिनों में कुछ और सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।
प्रख्यात वकील और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अशोक अग्रवाल करावल नगर से माकपा के उम्मीदवार हैं, जबकि जगदीश चंद शर्मा बदरपुर से उम्मीदवार होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)