विदेश की खबरें | रूस-यूक्रेन युद्ध पर नवीनतम घटनाक्रम
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उसने कहा कि उड़ानों का संचालन रविवार से 27 मार्च तक रोक दिया जाएगा।
उसने कहा कि उड़ानों का संचालन रविवार से 27 मार्च तक रोक दिया जाएगा।
पेगासस रूस में छह गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा संचालित करती है और अभी भी उसका तुर्की, कतर और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों के लिए हवाई संपर्क है। तुर्की एयरलाइंस रूस के 36 शहरों के लिए उड़ानों का संचालन करती है।
......
लंदन- ब्रिटिश रक्षा अधिकारियों का कहना है कि रूस हमले की अपनी योजना को आगे बढ़ाने के प्रयास में यूक्रेन में जमीन पर अपनी सेना को पुनर्व्यवस्थित कर रहा है।
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि ‘‘रूस आने वाले दिनों में नए सिरे से आक्रामक गतिविधि के लिए अपनी सेना को पुनर्व्यवस्थित करने और फिर से तैनात करने की कोशिश कर रहा है। इसमें संभवत: राजधानी कीव के खिलाफ कार्रवाई शामिल होगी।’’
.......
ल्वीव, यूक्रेन- वोलिन क्षेत्र के प्रमुख यूरी पोहुल्याको के अनुसार, लुत्स्क सैन्य हवाई क्षेत्र पर शुक्रवार को रूसी हवाई हमले में दो यूक्रेनी सैनिक मारे गए और छह लोग घायल हो गए।
इस बीच, यूक्रेनी अधिकारियों ने रेड क्रॉस के समर्थन से शुक्रवार को कई निकासी और मानवीय सहायता मार्गों की योजना की घोषणा की।
सबसे बड़ी प्राथमिकता मारियुपोल शहर से लोगों को निकालना और भूखी, प्यासी, ठंड से परेशान और डरी हुई आबादी की सहायता करना है।
उप प्रधानमंत्री इरिना वीरेशचुक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि यूक्रेनी अधिकारी शुक्रवार को फिर से कोशिश कर रहे हैं ताकि मारियुपोल में सहायता भेजी जा सके।
......
वाशिंगटन- व्हाइट हाउस ने रूस को अमेरिका सहित अन्य देशों की उन कंपनियों की संपत्ति जब्त करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाने की चेतावनी दी है, जिन्होंने यूक्रेन पर आक्रमण के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले के विरोध में या तो रूस छोड़ने का फैसला किया है या फिर देश में अपना परिचालन निलंबित कर दिया है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर लिखा, “इस तरह का कदम 1917 की याद दिलाएगा और रूस को दशकों तक निवेशकों का अविश्वास झेलना होगा। यही नहीं, रूस को उन कंपनियों के कानूनी दावों का भी सामना करना पड़ सकता है, जिनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।”
......
चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने यूक्रेन के मौजूदा हालात पर शुक्रवार को चिंता व्यक्त करते हुए शांति बहाल करने के लिए ‘‘सकारात्मक भूमिका’’ निभाने की पेशकश की।
ली ने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अनुकूल सभी प्रयासों का समर्थन और प्रोत्साहित करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पूरी उम्मीद है कि स्थिति सामान्य होगी और जल्द पहले की तरह शांति कायम होगी।’’
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)