जरुरी जानकारी | बीते साल 40 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 59 घर बिके : रिपोर्ट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अल्ट्रा लक्जरी यानी बेहद आलीशान घरों की मांग 2024 में रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई है। संपत्ति परामर्श कंपनी एनारॉक ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें शीर्ष सात प्राथमिक और द्वितीयक आवास बाजारों में 59 घरों की बिक्री 4,754 करोड़ रुपये की कीमत पर हुई है।
नयी दिल्ली, नौ जनवरी अल्ट्रा लक्जरी यानी बेहद आलीशान घरों की मांग 2024 में रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई है। संपत्ति परामर्श कंपनी एनारॉक ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें शीर्ष सात प्राथमिक और द्वितीयक आवास बाजारों में 59 घरों की बिक्री 4,754 करोड़ रुपये की कीमत पर हुई है।
‘अल्ट्रा-लक्जरी’ या अत्याधुनिक सुविधाओं वाले घरों की कीमत 40 करोड़ रुपये से अधिक होती है।
एनारॉक के आंकड़ों से पता चलता है कि बढ़ती कीमतों के बावजूद आलीशन घरों की बिक्री में 2024 में तेजी जारी रही।
एनारॉक सात प्रमुख शहरों - दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई और कोलकाता में रियल एस्टेट गतिविधियों पर नजर रखती है।
इसमें कहा गया है कि ऐसी परिसंपत्तियों की बिक्री संख्या और बिक्री मूल्य नए शिखर पर पहुंच गए।
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, “कुल मिलाकर, 2024 में प्रमुख सात शहरों में 59 अल्ट्रा-लक्जरी घर बेचे गए, जिनका सामूहिक बिक्री मूल्य लगभग 4,754 करोड़ रुपये था।”
बेची गई कुल 59 इकाइयों में से 53 अपार्टमेंट और छह विला थे।
वहीं, उन्होंने कहा कि 2023 में इन शहरों में 58 अल्ट्रा-लक्जरी घर (53 अपार्टमेंट और पांच विला) बेचे गए, जिनका संयुक्त बिक्री मूल्य 4,063 करोड़ रुपये था।
पुरी ने कहा, “सौदों की संख्या और उनके संयुक्त बिक्री मूल्य, दोनों में वार्षिक वृद्धि शीर्ष शहरों में आलीशन संपत्तियों की स्थायी मांग को दर्शाती है।”
पिछले साल प्रमुख सात शहरों में बेची गई कम से कम 59 अल्ट्रा-लक्जरी संपत्तियों में से, मुंबई में 52 इकाइयां बिकीं। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में तीन इकाइयां बिकीं। बेंगलुरु और हैदराबाद में दो-दो सौदे हुए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)