देश की खबरें | गत चैंपियन टी गोपी और अश्विनी जाधव नयी दिल्ली मैराथन का आकर्षण होंगे

नयी दिल्ली, 19 फरवरी गत पुरुष चैंपियन गोपी थोनाकल और गत महिला चैंपियन अश्विनी मदान जाधव 23 फरवरी को यहां होने वाली अपोलो टायर्स नयी दिल्ली मैराथन का आकर्षण होंगे।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के रूप में मान्यता प्राप्त इस मैराथन के पुरुष वर्ग में अनीष थापा, बेलियप्पा, मान सिंह, अक्षय सैनी और विक्रम बंगरिया जैसे देश के शीर्ष धावक हिस्सा लेंगे।

महिला वर्ग में लक्ष्मी केएम, निरमाबेन ठाकोर भरतजी और डिस्केट डोलमा भी चुनौती पेश करेंगे।

इस प्रतियोगिता को विश्व एथलेटिक्स से भी मान्यता प्राप्त है और यह अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर रेस की क्वालीफाइंग स्पर्धा भी है।

प्रतियोगिता का आयोजन चार वर्ग- पूर्ण मैराथन, हाफ मैराथन, 10के (10 किमी) और 5के (पांच किमी) वर्ग में किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे और राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)