देश की खबरें | लालू, तेजस्वी ने आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बुधवार को भाजपा पर चौतरफा हमला बोला।
पटना, 18 दिसंबर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बुधवार को भाजपा पर चौतरफा हमला बोला।
राजद के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शाह पर आंबेडकर को ‘‘गाली’’ देने का आरोप लगाया, वहीं उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘भाजपा नेता कान खोल कर सुन लें, बाबा साहेब आंबेडकर हमारे फैशन भी हैं, जुनून भी हैं, प्रेरणा के स्रोत भी हैं।’’
राज्यसभा में शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘आजकल आंबेडकर का जाप करना एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर...अगर उन्होंने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाती।’’
शाह ‘‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’’ पर दो दिवसीय बहस के समापन पर राज्यसभा को संबोधित कर रहे थे।
शाह की इस टिप्पणी पर ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस जैसी पार्टियों ने आलोचना की है।
राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के पास शाह का पुतला फूंका और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से निष्कासित करने की मांग की।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने एक बयान जारी कर शाह का नाम लिए बिना आरोप लगाया, ‘‘गोलवलकर की आनुवंशिक औलादें हमेशा से ही हमारे आराध्य बाबा साहेब आंबेडकर को नहीं मानती है। ‘‘बंच ऑफ थॉट्स किताब के अनुचर कभी भी संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर के विचार को नहीं अपना सकते इसलिए अब वो बाबा साहेब को गाली से संबोधित कर रहे है।’’
उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘संघी भाजपाई नेताओं की शाब्दिक के अलावा शारीरिक से भी आंबेडकर के प्रति घृणा झलक रही है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)